Dil Ye Hawa Me Udne Lage Hai Lyrics in Hindi

SongSawarne Lage
ArtistJubin Nautiyal

दिल ये हवा में उड़ने लगे Lyrics

दिल ये हवा में
उड़ने लगे है
हुआ पराया जी
आधे हैं जागे
आधे हैं सोये
कहाँ ले आया जी

दिल ये हवा में
उड़ने लगे है
हुआ पराया जी
आधे हैं जागे
आधे हैं सोये
कहाँ ले आया जी
जबसे तुम मिल गए
रास्ते खिल गए
खुदसे लड़ने लगे
हम सवरने लगे

सवरने लगे

कैसा था पेहले
अब कैसा हूँ मैं
तू ना जाने
तू ना जाने
आहिस्ता आहिस्ता
होने लगे
हम दीवाने
तेरे दीवाने
तुमसे जो मिल गए
मौसम खिल गए
खुदसे लड़ने लगे
हम सवरने लगे

सवरने लगे

दिल ये हवा में
उड़ने लगे हैं..
आधे हैं जागे
आधे हैं सोये..

जबसे तुम मिल गए
रास्ते खिल गए
खुदसे लड़ने लगे
हम सवरने लगे

सवरने लगे.

Leave a Comment