Angdaiyan Leti Hoon Main Jab Zor Zor Se Lyrics in Hindi

SongFevicol Se 
ArtistWajid, Mamta Sharma (Back up Vocals- Keerthi Sagathia)

मेरे फोटो को सीने से यार चिपका ले सैया फेविकोल से Lyrics

अंगड़ाइयां लेती हूँ
मैं जब ज़ोर ज़ोर से
उफ़
अंगड़ाइयां लेती हूँ
में जब ज़ोर ज़ोर से
उह आह की आवाज़ है आती रोड से
मैं तोह चलूँ इस कदर
के मच जाए एह गदर
होश वाले भी मदहोश
आये है नज़र
मेरे फोटो को
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं फेवीकोल से
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं फेवीकोल से
फेविकोल से फेविकोल से

मैं तोह कब से
हाय मैं तोह कब से
हूँ रेडी तैयार
पता ले सईआं मिस
कॉल से ओह नो
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं फेवीकोल से
झूम जाए झूम बराबर
झूम जाए झूम
झूम जाए झूम बराबर
झूम झूम झूम
झूम ले झूम ले
माज़े में झूम ले
झूम ले झूम ले
नशे में झूम ले

हम्म प्यार करले तू आज
हम्बूर की डॉटर से
प्यार करले तू आज
हम्बूर की डॉटर से
नासियात भूल जायेगा
तू एक क्वार्टर से
पीने वाले को भी
जीने का मज़ा आएगा
यह बताये रूह जो
चढ़ जाए सिर्फ वाटर से

आजा मेरे राजा तुझे
जन्नत दिखाओं में
बर्फीले पानी में
फायर लगाओं में
सारे इंडिया
ओह सारे इंडिया को
तूने गुलाम किया रे
मैं तोह तंदूरी
मैं तोह तंदूरी
मुर्गी हूं यार
गतकाले सईआं
यार अल्कोहल से
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं फेवीकोल से

लोग कहते है मुझे
मैं तोह हूँ नमकीन बटर
लोग कहते है मुझे
मैं तोह हूँ नमकीन बटर
काट दूँगी मैं दिल को
मेरी जवानी है कटर
मेरा जलवा जोह देखले
वह फैंट हो जाए
क्लोज करके रखले तू
अपने नैनो का शटर

पब्लिक शेहर की करे
है तेरा वाइट् रे
अरे ठुमके जो कामरिया
हिलेय जिला क्या स्टेट रे
पर कहानी
हो पर कहानी ओह रानी
पुरानी है तेरी
फिर भी फोटो को
तेरे फोटो को सीने में यार
चिपकालूँगा मैं फेविकोल से

माय जिप्सी विथ साईरन तैयार
भगाली इससे पेट्रोल से
पेट्रोल से पेट्रोल से
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं
चिपकाले सईआं फेवी
फेवी फेवीकोल से
फेविकोल से
नैं हम लड़ायेंगे बेबी डॉल से
हो लौंडियाँ पाटेंगे मिस कॉल से
बैट बॉल से सिनेमा हॉल से
अरे मैरिज हॉल से ओवरआल से
तेरे फोटो को सीने में यार
चिपकालूँगा मैं फेविकोल से
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं चिपकाले सईआं
चिपकाले सईआं फेवीकोल से
ओह नो.

Leave a Comment