Song | Le Gayi |
Artist | Asha Bhosle, Udit Narayan |
मुझको हुई न खबर चोरी चोरी चुप चुप कर Lyrics
मुझको हुई ना ख़बर
चोरी-चोरी छुप-छुप कर
मुझको हुई ना ख़बर
चोरी-चोरी छुप-छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र, हाए
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
मुझको हुई ना ख़बर
चोरी-चोरी छुप-छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र, हाए
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
प्यार की पहली-पहली इस आँख-मिचोली में, हाए
प्यार की पहली-पहली इस आँख-मिचोली में
बिन सोचे जा बैठी मैं नैनों की डोली में
अब लगता है मुझको डर
चोरी-चोरी छुप-छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र, हाए
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
बिखरी-बिखरी ज़ुल्फ़ें, ये बहकी-बहकी चाल
बिखरी-बिखरी ज़ुल्फ़ें, ये बहकी-बहकी चाल
हाल ये मेरा देखेंगे, पूछेंगे लोग सवाल
अब जाऊँ मैं कैसे घर?
चोरी-चोरी छुप-छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र, हाए
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
मुझको हुई ना ख़बर
चोरी-चोरी छुप-छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र, हाए
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई?
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई
ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले गई